Wednesday, 28 December 2016

दिवानगी

हम गैरो को अपना समझे
यह गलती नही हमारी है
हर गैरो मे तु नजर आये
यह दिल की दिवानगी है
मत समझ परवाना हमे
हम जल न सकेंगे तेरे लिये
एक तमन्ना बसि है दिल मे
जिना ही है तेरे लिये
जिंदगी कि हर कदम पर
एहसास यह होता रहा है
दिल तो बनाया रेखाओ से
अब रंग बता भरना कहा है
#बाजी©

No comments:

Post a Comment

पानिपत काव्य

प्रलयलोटला सागर उठला  खणाणल्या समशेरी महाभारतासम रण दिसले कुरुक्षेत्राची भुमी भाऊ सदाशिव रणात तांडव काळाग्निसम करीत भिडले शिंद्याचे रण भैरव ...